Aliya Fakhri Is In Jail: इधर पार्टी करती नजर आई बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, उधर सलाखों के पीछे सजा काट रही है बहन, कहा- 20 साल से नहीं है कोई संपर्क

Ankit
3 Min Read


मुंबई। Aliya Fakhri Is In Jail: बाॅलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय काफी चर्चा में हैं। उनके इस चर्चा की वजह कोई ओर नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन आलिया फाखरी है। जिस पर अपने डबल मर्डर का आरोप लगा है। डबल मर्डर के चार्ज में नरगिस फाखरी की बहन आलिया फंसी हुई है और अब उनके खिलाफ गवाह भी सामने आ गए हैं, जिसके बाद एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या के आरोप में आलिया की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।


Read More: Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे सीएम मोहन यादव, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

बता दें कि,आलिया फाखरी पर आरोप है कि, उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या की है। इस मामले में गवाह भी सामने आ चुके हैं, जिससे आलिया की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। हालांकि नरगिस इन बातों से बेखबर अपनी लाइफ जी रही हैं, एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने बहन आलिया से 20 सालों से बात नहीं की है। हालांकि नरगिस इन बातों से बेखबर अपनी लाइफ जी रही हैं, एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने बहन आलिया से 20 सालों से बात नहीं की है। नरगिस सोशल मीडिया पर अपनी डाइट और हेल्थ से जुड़े टिप्स शेयर कर रही हैं, जिससे यह भी लग रहा है कि उन्हें अपनी बहन के जेल जाने का कोई खास असर नहीं पड़ा है।

Read More: Premanand Ji Maharaj Says: क्या हम पर कोई जादू टोना कर सकता है? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब 

Aliya Fakhri Is In Jail: मिली जानकारी के अनुसार, नरगिस और आलिया जब छोटे थे तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। दोनों अलग-अलग ही रहे। नरगिस के पिता पाकिस्तानी हैं तो वहीं मां czech से आती हैं। बताया गया कि, नरगिस की 43 साल की बहन आलिया पर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड से पैच-अप करना चाहती थीं, लेकिन एक्स-बॉयफ्रेंड के मना करने पर वो गुस्सा हो गई थी जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *