‘गुंडाराज’ पर किया प्रहार तो खूब आ रहा निवेश, बढ़ रहा रोजगार : योगी आदित्‍यनाथ |

Ankit
3 Min Read


गोरखपुर, (उप्र) 30 नवंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार का ही परिणाम है कि आज यहां खूब निवेश आ रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं।


योगी शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने गीडा के विभिन्न क्षेत्रों में अवसंरचना विकास के लिए 209 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 85 भूखंडों में से पांच निवेशकों को आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा।

योगी ने गीडा स्थित ‘नाइलिट कैम्पस’ से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और निवेश मित्र पोर्टल पर एकीकृत होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं की शुरुआत की।

साथ ही प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत दस निवेशकों को कुल 300 करोड़ रुपये के निवेश प्रोत्साहन के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सुरक्षा का बेहतरीन माहौल देकर निवेश प्राप्त करने वाला देश का अग्रणी राज्य है तथा उप्र में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन गंतव्य बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के बेहतरीन माहौल, कारोबारी सुगमता, शानदार सड़कें, रेल, हवाई संपर्क और उद्योगों की मांग के अनुरूप सुदृढ़ लैंड बैंक के चलते आज प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर निवेश के धरातल पर उतरने का मतलब डेढ़ करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी है।

योगी ने कहा, “उप्र के हर जिले में बेहतरीन माहौल बना है। प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है। यह सब सार्थक प्रयासों से संभव हुआ है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या उद्योग किसी भी क्षेत्र में किया गया निवेश महत्वपूर्ण है तथा पूंजी छोटी-बड़ी हो सकती है लेकिन प्रदेश सरकार निवेश का साहस करने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन करती है।

उन्होंने कहा कि हर निवेश विकास का एक मॉडल है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *