पटना। rani chatterjee sexy video in jail : हॉटनेस के मामले में रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। अपनी अदाओं से रानी चटर्जी हर किसी को दीवाना बना देती हैं। रानी चटर्जी का नाम जुबान पर आते ही भोजपुरी के हर दर्शक के आंखों की चमक बढ़ जाती हैं। भोजवुड की इस पहली लेडी सुपरस्टार का जलवा आज भी खूब है। रानी ने पर्दे पर वाकई राज किया है।
read more : Rajeev Shukla on Champions Trophy 2024 : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, कहा- ‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा’
अपने बूते फिल्मों को सुपरहिट और बंपर हिट करवाने का दम रखने वाली रानी अपने डांस मूव्स के लिए भी खूब मशहूर रही हैं। भोजपुरिया लहजे में कहें तो 45 की उम्र में भी वह एकदम गर्दा उड़ा देती हैं। यकीन ना हो तो उनका यह आइटम डांस नंबर ‘सिविल ड्रेस में’ देख लीजिए। आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा।
वैसे, यह गाना 2019 में आया था। यह सुपरहिट फिल्म ‘चोर पुलिस’ से है। जिसमें रानी चटर्जी एक लेडी दरोगा का एक्शन से भरपूर किरदार निभा रही हैं। फिल्म के इस गाने को आलोक कुमार के साथ रानी चटर्जी ने खुद ही गाया है। गीत के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने कम्पोज किया है।