जायसवाल के साथ पारी का आगाज करें राहुल, रोहित तीसरे नंबर पर उतरें : पुजारा |

Ankit
2 Min Read


कैनबरा, 29 नवंबर (भाषा) चेतेश्वर पुजारा चाहते हैं कि केएल राहुल आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरूआत करें और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर उतरें ।


रोहित की गैर मौजूदगी में पर्थ में पहले टेस्ट में राहुल ने मध्यक्रम की बजाय शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी की थी ।

आस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ रहे पुजारा का मानना है कि पहले टेस्ट में 295 रन से मिली जीत के बाद सलामी जोड़ी में बदलाव नहीं होना चाहिये ।

जायसवाल ने पहले टेस्ट में शतक जमाया जबकि राहुल ने 26 और 77 रन की पारियां खेली ।

पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं होना चाहिये । केएल और यशस्वी पारी का आगाज करें और रोहित तीसरे, शुभमन पांचवें नंबर पर उतरें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर रोहित पारी की शुरूआत करना चाहते हैं तो केएल तीसरे नंबर पर उतरें । लेकिन उससे नीचे नहीं । मुझे लगता है कि उसे शीर्षक्रम में ही उतरना चाहिये क्योंकि यह उसकी शैली को रास आता है ।’’

अंगूठे के फ्रेक्चर के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे गिल छह दिसंबर से एडीलेड में होने वाला दिन रात का टेस्ट खेलेंगे ।

पुजारा ने कहा ,‘‘ गिल को पांचवें नंबर पर उतरना चाहिये क्योंकि इससे उसे समय मिलेगा । दो विकेट जल्दी गिरने पर भी वह नयी गेंद को बखूबी खेल सकता है । इसके बाद 25वें या 30वें ओवर में वह अपने शॉट्स खेल सकता है । तीन विकेट जल्दी गिरने पर वह आ सकता है और पुरानी गेंद के लिये ऋषभ पंत रहेगा । पंत को नयी गेंद नहीं खेलनी पड़ेगी ।’’

भाषा मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *