Mahila Free Mobile Yojana:- हमारे देश में अब महिलाओं की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है, वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में चल रही है. केंद्र की मोदी सरकार का भी इसमें काफी अहम रोल रहा है, महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको महिलाओं के लिए चलाई जा रही फ्री मोबाइल योजना के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं.
क्या है Mahila Free Mobile Yojana
20 अगस्त 2023 को महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल योजना को शुरू किया गया था, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह योजना राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू की गई थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से इस महत्वाकांक्षी योजनाओं को खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर ही शुरू किया गया था, इस योजना को इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को इंटरनेट से जोड़ना है और शिक्षित करना है. आज का मौजूदा दौर डिजिटलीकरण का दौर है, ऐसे में महिलाएं इसमें पीछे ना रह जाए इस उद्देश्य से सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू किया गया था.
कौन-कौन कर सकता है इस योजना के लिए आवेदन
- राजस्थान सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही दिया जा रहा है.
- जरूरी है कि महिलाएं राजस्थान की स्थाई निवासी हो.
- परिवार की मुखिया एक महिला ही होनी चाहिए.
- सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 विषय 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन करने के योग्य.
- कॉलेज आईटीआई या पॉलिटेक्निकल जैसे सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली लड़कियां भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
- जिन विधवा या एकल महिलाओं को पेंशन मिल रही है वह भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
इसे भी देखे :- अगर आपके पास भी है पुराने सिक्के और नोट ऐसे बेचे इनको और लाखों कमाओ
इन जरूरी दस्तावेजों की होती है आवश्यकता
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- चिरंजीवी कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- इनकम सर्टिफिकेट
- Age सर्टिफिकेट
- ईमेल आईडी
- स्कूली छात्राओं का अपना स्कूल आईडी कार्ड
- एंकल या विधवा महिलाओं के लिए पेंशन पीपीओ नंबर
इस प्रकार करना होगा आवेदन
- फ्री मोबाइल योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को सबसे पहले अपने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में जाना होगा.
- आवेदन करने के लिए शिविर में अधिकारियों को जरूरी जानकारी देनी होगी.
- अधिकारी इस दौरान आवश्यक दस्तावेज मांगेगा और आपसे कुछ जानकारी लेगा.
- फॉर्म भरने के बाद अब आपको रिसीप्ट को संभाल कर रख लेना है.