Bigg Boss 18 Viral Clip: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन लगातार अपने अंजाम की तरफ आगे बढ़ रहा है। वहीं, अब मेकर्स ने बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें टाइम गॉड बनना और भी ज्यादा मुश्किल होता नजर आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक क्लिप खूब वायरल हो रहा है।
Read more: Bigg Boss 18 Week 8 Time God: विवियन, ईशा या एडिन.. कौन बनेगा नया टाइम गॉड? बिग बॉस ने कंधों पर डाला रिश्तों का बोझ, देखें वीडियो
बता दें कि बिग बॉस के घर में बहुत कुछ ऐसा होता है जो मेकर्स एपिसोड में नहीं दिखाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने शो की लाइव स्ट्रीम से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट सुकून के पल बिताते नजर आए। बता दें कि सभी कंटेस्टेंट साथ में पकड़म-पकड़ाई खेल रहे हैं। वीडियो में श्रुतिका अर्जुन डेन बनी नजर आ रही हैं और वह बाकी खिलाड़ियों को छूने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, सभी कंटेस्टेंट लॉबी एरिया में सोफा पर इर्द-गिर्द भाग रहे हैं।
Read more: Desi Sexy Video: टीवी की संस्कारी बहू पर चढ़ा बोल्डनेस का बुखार, ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज
बिग बॉस तक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- वो चीजें जो बिग बॉस के मेकर्स आपको एपिसोड में नहीं दिखाते हैं। घरवाले आपस में गेम्स खेलकर मस्ती कर रहे हैं। वीडियो पर पब्लिक के ढेरों कमेंट आए हैं, लेकिन इनमें से आप किस पर सहमत हैं? इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, दुर्भाग्य से ज्यादातर लोग सिर्फ झगड़े देखना चाहते हैं, तो बस वो वही दिखाते हैं जो आप देखना चाहते हैं। तो एक ने लिखा की सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम को फायर कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- यह देखकर अच्छा लग रहा है कि ऑफ-कैमरा सभी घरवाले जमकर मस्ती करते हैं।
Things that the makers do not show in the episode. Housemates having fun, playing the game. 🤩😂 pic.twitter.com/5IxGthjW2D
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 26, 2024