Pragya jaiswal shubman gill: शुभमन गिल पर फ़िदा ये हसीना.. कहा, 'डेट करने के लिए तैयार हूँ.. काश बन जाएं मेरे साथ जोड़ी'..

Ankit
3 Min Read


South actress Pragya has praised Shubhman | Image Credit- jaiswalpragya and shubman gill INSTAGRAM

Actress Pragya Jaiswal fell in love with Shubhman Gill: मुंबई। क्रिकेटर शुभमन गिल अक्सर अपने लुक्स और क्रिकेट को लेकर काफी चर्चा में रहते है। कभी सारा अली खान से उनका नाम जुड़ता है तो कभी सारा तेंदुलकर के साथ उनको लेकर अफवाहें सामने आती हैं।


Pragya jaiswal shubman gill news

Read More: Mohammed Siraj Likes Mahira Sharma Photo: Bigg Boss फेम इस हसीना पर आया मोहम्मद सिराज का दिल, फोटो पर लाइक कर दिया फैंस को हिंट

लेकिन अब एक और बॉलीवुड हसीना है जो कि शुभमन को लेकर खुलकर सामने आई है। इस एक्ट्रेस का कहना है कि वो और क्रिकेटर साथ में काफी क्यूट कपल लगेंगे और वो उनको डेट भी करना चाहती हैं।

Actress Pragya Jaiswal fell in love with Shubhman Gill: जी हां, हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल की जो कि अब खबरों का हिस्सा हैं। शुभमन गिल को लेकर फिल्मीज्ञान से बात करते हुए प्रज्ञा ने काफी कुछ कहा है। जोड़ी बना दो यार प्रज्ञा जायसवाल से शुभमन गिल को लेकर सवाल पूछा गया था और इसके बाद वो काफी शरमा गईं थीँ।

उन्होने कहा, ”वो काफी क्यूट हैं, अगर आप लोग चाहते हैं तो जोड़ी बना दो क्योंकि मुझे क्रिकेटर से कोई प्रॉब्लम नहीं है। वो एक नेक इंसान हैं।” शुभमन गिल को डेट करने को लेकर उनका कहना था कि, उनको इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है।

Read Also: Akshara Singh Latest Photo: भोजपुरी एक्ट्रेस ने बाथटब में लेटकर दिया खतरानाक पोज, देखते ही देखते वायरल हुई तस्वीरें

Actress Pragya Jaiswal fell in love with Shubhman Gill: प्रज्ञा ने आगे कहा कि, अगर इंसान अच्छा है तो कोई बात नहीं है। उन्होने ये भी कहा कि, कोई जोड़ी बना दो यार मेरी। इसके बाद प्रज्ञा जायसवाल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रिएक्ट कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *