Aishwarya Rai Video: तलाक की खबरों के बीच हैरेसमेंट के खिलाफ ऐश्वर्या राय का बड़ा बयान, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'इज्जत से समझौता नहीं..'

Ankit
3 Min Read


Aishwarya Rai Talks About Street Harassment: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके और बच्चन परिवार के बीच लगातार अनबन की खबरें आती रहती हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शोषण के बारे में बात कर रही हैं। साथ ही दूसरी महिलाओं को भी इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए कह रही हैं।


Read More: Aashika Bhatia Father Passed Away: बिग बॉस की इस हसीना पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, इमोशनल पोस्ट कर कहा- I’m Sorry… 

ऐश्वर्या राय वीडियो में महिलाओं को सड़क पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने और उससे डील करने के लिए मोटिवेट करती हुई नजर आईं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ खड़े हों और कंपनी के ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ें, क्योंकि महिलाएं मायने रखती हैं। ऐश्वर्या का कहना है कि, महिलाओं को हर मुश्किल का बहादुरी से सिर उठाकर सामना करना चाहिए।

Read More: Rapper Badshah Nightclub: रैपर बादशाह के नाइट क्लब में धमाका, अज्ञात बाइकसवारों ने फेंके देसी बम, देखें वीडियो 

ऐश्वर्या ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ कभी भी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए। मुश्किल वक्त में अपने ऊपर भरोसा रखें। खुद को शक की नजरों से न देखें। ऐश्वर्या ने ये भी कहा कि महिलाओं को सड़क पर हो रहे शोषण के लिए अपने कपड़ों या लिपस्टिक को जिम्मेदार नहीं मानना चाहिए, क्योंकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। महिलाओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने पर फैंस ऐश्वर्या के मुरीद हो गए हैं। ऐश्वर्या के इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया है।

Read More: Mumbai Terror Attack Anniversary: मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खात्मे के लिए किया एकजुट होने का आह्वान 

एक यूजर ने तारीफ की है और कहा कि वह बहुत प्रेरणादायक हैं और प्रभावशाली महिला हैं। कुछ ने उनकी खूबसूरती के लिए लिखा- ब्यूटी विद ब्रेन। एक ने लिखा कि, लिखा- ये काफी इंस्पायरिंग है। वहीं, एक यूजर ने पूछा, ‘जया बच्चन और श्वेता बच्चन के शोषण के बारे में क्या कहेंगी?’ ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में देखा गया था। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *