ओडिशा एफसी ने हैदराबाद एफसी को 6 . 0 से हराया |

Ankit
1 Min Read


हैदराबाद, 25 नवंबर (भाषा ) ओडिशा एफसी ने तीन मैचों के जीत के इंतजार को खत्म करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में हैदराबाद एफसी को सोमवार को 6 . 0 से हराया ।


ओडिशा के लिये इसाक वी, डिएगो मौरिसियो, मुर्ताडा फाल, लालथांगा के और रहीम अली ने गोल दागे ।

इस जीत के साथ ओडिशा आईएसएल अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि हैदराबाद 11वें स्थान पर है ।

भाषा मोना आनन्द

मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *