मुंबई : Just Married Trailer: पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्मों ने अपना अलग दबदबा बनाया है। लगातार नई भोजपुरी फिल्मे रिलीज हो रही है और दर्शकों का प्यार भी इन फिल्मों को मिल रहा है। इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘जस्ट मैरिड’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में अभिनेत्री नीलम गिरी अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं। ट्रेलर में उनकी शानदार परफॉर्मेंस और दमदार डायलॉग्स ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। ‘जस्ट मैरिड’ का ट्रेलर शादीशुदा जीवन के उतार-चढ़ाव और रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाता है। इसमें इमोशन, ड्रामा और मनोरंजन का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलता है। नीलम गिरी ने अपनी अदाकारी से ट्रेलर को खास बना दिया है।
यह भी पढ़ें : Desi Girl Sexy Video : Desi Girl ने करवाया हुस्न का दीदार, कैमरे के सामने दिखाया कर्वी फिगर, वीडियो देख आहे भर रहे लोग
दर्शकों को देखने मिलेगी भोजपुरी संस्कृति की झलक
Just Married Trailer: फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने इसे एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बताया है, जिसमें दर्शकों को भोजपुरी संस्कृति की झलक भी मिलेगी। नीलम गिरी के साथ अन्य कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री ट्रेलर में नजर आ रही है, जो इसे और खास बनाती है। ‘जस्ट मैरिड’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।