Bigg Boss 18 Shocking Elimination: झूठी निकली बिग बॉस की भविष्यवाणी..! फिनाले तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट ही घर से हो गई बेघर

Ankit
3 Min Read


Bigg Boss 18 Shocking Elimination: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 का सातवां सप्ताह चल रहा है। शो में तीन हसीना की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी हो चुकी है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक टास्क करवा रहे हैं। वहीं, अब इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। हैरानी की बात तो ये है कि, खुद बिग बॉस ने उनके फिनाले तक पहुंचने की भविष्यवाणी की थी।


Read more: Swara Bhaskar on EVM: हारने लगे पति फहाद तो स्वरा भास्कर ने EVM पर निकाली भड़ास, इलेक्शन कमीशन से मांगा जवाब, जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने

बिग बॉस खबरी के अनुसार, घर के भीतर लगातार रिलेवेंट बनने की कोशिश में लगी हुईं टीवी एक्टर एलिस कौशिक की छुट्टी हो गई है। खबरी ने अपने X पोस्ट में लिखा कि, जैसी कि उम्मीद थी, एलिस कौशिक बिग बॉस 18 हाउस से बाहर हो गई हैं। एलिस का एविक्शन बिग बॉस हाउस में तीन फीमेल खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद हुआ है। घर में एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री के बाद घर की सभी फीमेल कंटेस्टेंट चिंता में दिखाई पड़ी थीं और इसकी वजह भी अब दर्शकों को सामने साफ है।

Read more: Yamini Malhotra Bathroom Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहा बिग बॉस की हॉट हसीना का बाथरूम वीडियो, देखकर होश खो बैठे फैंस

सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने के बाद अब फैंस भी शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आखिरकार वह शो से इविक्ट हो गईं। दूसरे यूजर ने लिखा, एलिस स्ट्रॉन्ग रहना क्योंकि तुम्हें शॉक लगेगा कि करणवीर मेहरा कितना अच्छा शो में कर रहे हैं और तुम शो की सबसे नफरत करने वाली कंटेस्टेंट हो। तीसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार, मैं चैन से सो सकती हैं, इस लड़की से नफरत करती हूं। वहीं, चौथे यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड इतनी खुशी।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *