दिल्ली के गोविंदपुरी में पुलिस कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Ankit
4 Min Read


नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की शनिवार को तीन लोगों ने चाकू घोंपकर उस समय हत्या कर दी जब वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात्रि गश्त पर था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे की तलाश है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने 20 वर्षीय दीपक मैक्स को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, जबकि 18 वर्षीय कृष गुप्ता को स्थानीय पुलिस ने उसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय सैन ने बताया कि दीपक मैक्स (20) को अपराध शाखा की एक टीम ने गोविंदपुरी से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया, ‘‘दीपक को दोपहर में डीडीए फ्लैट्स के पास गिरफ्तारी के दौरान हमारी टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी।’’

सैन ने बताया कि उसके पास से एक अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है।

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्ता को स्थानीय पुलिस की एक टीम ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को संदेह है कि आरोपी नशे के आदी हैं और छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त थे।

गोविंदपुरी थाना में तैनात कांस्टेबल किरण पाल (28) रात्रि गश्त पर थे, तभी उन्होंने स्कूटी पर सवार तीन लोगों को रोका।

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाल अपनी मोटरसाइकिल पर थे, तभी उन्होंने सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोविंदपुरी लेन नंबर 13 के पास तीनों को देखा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कांस्टेबल पर पत्थर भी फेंके, लेकिन कांस्टेबल ने अपनी बाइक उनके वाहन के सामने लगा दी और उन्हें रोकने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ने स्कूटी की चाबी निकाल ली और आशंका के आधार पर तीनों से पूछताछ की, जिस पर उनके बीच कहासुनी हो गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘एक आरोपी ने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया तथा मौके से सभी फरार हो गये।’’

उन्होंने बताया कि नजदीक के पुलिस बूथ पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे मजीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके सीने और पेट में चाकू के दो घाव थे।

सैन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं और उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के निवासी थे और परिवार में मां, बड़े भाई और भाभी हैं। वह 2018 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। इससे पहले वह किशनगढ़ थाना में तैनात थे और इसी साल मार्च में उन्हें गोविंदपुरी थाने में तैनाती मिली थी।

इस साल चार जनवरी को दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक शंभू दयाल की उस समय चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जब वह पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक झपटमार को पकड़ रहे थे।

इस साल 29 सितंबर को बाहरी दिल्ली के नांगलोई में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकने पर कांस्टेबल संदीप को कार सवार दो लोगों ने कुचलकर मार डाला। वह सादे कपड़ों में गश्त कर रहे थे।

भाषा धीरज माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *