EPFO News: EPFO कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यदि आप भी किसी संगठित संस्थान में काम करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. ऐसा इसलिए क़्यूँकि शायद ही खाता धारकों को पता हो कि लोन व बीमे के अतिरिक्त सब्सक्राइबर्स को एडिशनल बोनस भी मिलता है. भविष्य निधि संगठन एडिशनल बोनस पाने वाले लाभार्थियों की लिस्ट भी तैयार कर रहा है.
EPFO News की इस सुविधा का उठा सकते हैं लाभ
आपको बता दें कि एडिशनल बोनस की अधिकतम धनराशि 50000 रुपए तक जा सकती है. पर लाखों की संख्या में ऐसे अकाउंट होल्डर हैं जिन्हे ईपीएफओ की इस सुविधा के बारे में पता ही नहीं है. इसके साथ ही पात्र होते हुए भी वह इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि ईपीएफओ की ये खास सुविधा क्या है और इसके तहत क्या बेनिफिट मिलता है.
बेसिक वेतन को आधार मानकर किया जाता है कैलकुलेट
आपको बता दें कि ये एडिशनल बोनस धनराशि आपको लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के जरिये ईपीएफओ से मिलती है. इसके लिए भविष्य निधि संगठन (EPFO)की कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना होता है. जैसे एडिशनल बोनस का फायदा सिर्फ वही कर्मचारी ले सकते हैं जिनका पीएफ कम से कम 20 सालों से कट रहा होगा. इसके साथ ही बोनस कितना मिलेगा यह आपकी बेसिक सैलरी को आधार बनाकर कैलकुलेट किया जाएगा. बोनस की मैक्सिमम अमाउंट 50000 तक हो सकती है.
Also Read:- सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगा लोन किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं ऐसे करे अप्लाई
इस प्रकार दिया जाता है एडिशनल बोनस
जानकारी के अनुसार जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 5000 रुपए है उन्हें करीबन 30000 रुपए तक एडिशनल बोनस के रूप में दिया जाता हैं. वहीं जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए है उन्हें 40000 रुपए मिलते है. वहीं इससे ऊपर की सैलरी पर बोनस की धनराशि 50 हजार रुपए तक हो जाती है. आपको बता दें कि बोनस मिलने के लिए आपने कम से कम 20 साल नौकरी की होनी चाहिए. जिन कर्मचारियों ने 20 साल से कम नौकरी की है वह इसके लिए पात्र नहीं होंगे.
नौकरी को हो चुके हैं 20 साल तो कर सकते हैं एडिशनल बोनस के लिए आवेदन
आपको जानकारी दे दें कि एडिशनल बोनस संगठन द्वारा रिटायरमेंट के बाद लिए शुरू किया था. ऐसा इसलिए ताकि कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त पैसे का फायदा मिल पाए. अगर आप भी 20 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं तो अपनी बेसिक सैलरी के अनुसार एडिशनल बोनस के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडिशनल बोनस के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.