Salman Khan Photoshoot: पिता की पहली बाइक पर बैठे सलमान खान, 68 साल पहले इतने रुपए में खरीदी थी ट्रंप टाइगर

Ankit
3 Min Read


मुंबई: Salman Khan Photoshoot सलमान खान के सभी दीवाने है। उनके स्वैग और उनके स्टाइल स्टेटमेंट को फैंस काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि सलमान खान अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं। बात करें उनके पिता सलीम खान की तो दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है। सलमान खान अपने पिता के साथ दिल छू लेने वाला रिश्ता साझा करते हैं। हाल ही में एक्टर सलमान खान ने अपने पिता के साथ एक शानदार पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के साथ मजबूत रिश्ते का सबूत भी दुनिया को दिखाया है।


Read More: #sarkaronIBC24: पं.धीरेंद्र शास्त्री ने की छतरपुर से हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत, सियासी बयानबाजी हुई तेज 

Salman Khan Photoshoot इस तस्वीर को एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने पिता की पहली बाइक के साथ पोज दिया है। तस्वीर में उनके पिता बाइक पर बैठे हुए दिख रहे हैं, जबकि सलमान ने उनकी बाइक के सपोर्ट लेकर खड़े हैं। तस्वीर देखकर लगता है कि दोनों किसी बात पर चर्चा कर रहे हैं। अब बाप बेटे की इस जोड़ी को फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Read More: World Fisheries Day: मछली पालन में उत्तराखंड ने किया बेहतरीन काम, मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार, केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया सम्मानित 

अपने पोस्ट में सलमान खान ने बताया कि उनके पिता की पहली बाइक है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “पिताजी की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956 (sic)।” कैप्शन से पता चलता है कि यह बाइक 1956 में खरीदी गई थी। सलमान की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं। पिता और बेटे की बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं।

Read More: IPL 2025 Schedule Latest Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल, फाइनल के लिए फिक्स हुई ये तारीख, ऑक्शन से पहले मैचों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट 

1956 में कितनी थी इस शानदार बाइक की कीमत

ट्रंप टाइगर के नए 400cc मॉडल की बात करें तो फिलहाल इंडियन मार्केट में इनकी कीमत ढाई लाख के आसपास है। मोटरिंग वर्ल्ड.कॉम वेबसाइट की एक खबर के मुताबिक, साल 1956 में जब ये विंटेज बाइक नई-नई लॉन्च ही हुई थी, तो इसकी कीमत तकरीबन 4410 के आसपास थी। उस समय पर ये रकम काफी हुआ करती थी।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *