दिग्गज फिल्म अभिनेता मेघनाधन का निधन, इस फिल्म इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

Ankit
1 Min Read


कोझिकोड (केरल): Malayalam actor Meghnadhan passes away मलयालम फिल्मों और धारावाहिकों में दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता मेघनाधन का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि अभिनेता मेघनाधन अस्पताल में भर्ती थे जहां श्वसन संबंधी बीमारियों का उनका उपचार किया जा रहा था। बुधवार देर रात दो बजे उनका निधन हो गया।मेघनाधन लोकप्रिय अभिनेता बालन के. नायर के बेटे थे।

Malayalam actor Meghnadhan passes away उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘चमयम’, ‘चेनकोल’ और ‘ई पुझायम कदन्नु’ जैसी फिल्में शामिल हैं। मेघनाधन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में पी एन मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एस्ट्रम’ से की थी। उन्हें मलयालम सिनेमा में खलनायक की भूमिकाओं में काफी पसंद किया गया।

read more:  Maharashtra new chief minister name: रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस-शिवसेना के MVA गठबंधन में दरार!.. महाराष्ट्र के CM पद को लेकर तीखी बयानबाजी, जानें किसने क्या कहा..

read more: धर्मान्तरण के लिए दबाव बनाती हैं ईसाई लड़कियां… 36 में से 29 परिवार… Renuka Singh का बड़ा बयान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *