Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बेबी को पहला इन्जेक्शन लगाने के लिए अस्पताल पहुंचा पोद्दार परिवार, अभिरा और अबीर का हुआ आमना-सामना

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल आज हर घर की पसंदीता शो बन गया है। इस शो को आज हर घर में देखा जाता है। इसलिए ये सीरियल टीआरपी के मामले में नंबर 1 बनकर उभरा है। इस शो में आए दिन नया तांडव देखने को मिलता है। इस सीरियल में अब देखने को मिलेगा कि पूरा पोद्दार परिवार अभिरा और अरमान संग बीएसपी को इन्जेक्शन लगाने अस्पताल जाता है। इस दौरान रुही अभिरा के खिलाफ मनीषा के कान भरती है जिससे आग बबूला हो जाती है। जिसके बाद बच्चे को इन्जेक्शन लगता देख अभिरा को गबराहट होने लगती है। इस दौरान पोद्दार परिवार मन बहलाने के लिए मनोरंजन करने लगता है।


Read More: आज इन राशि वालों पर जमकर कृपा बरसाएंगे श्री हरि विष्णु, मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, करियर और कारोबार में करेंगे खूब तरक्की 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai जिसके बाद सभी लोग अस्पताल से घर लौटते रहते हैं तभी रास्ते में आते हुए अरमान की कार एक शख्स की गाड़ी से टकराने से बच गई और ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अबीर था अभिरा कार से बाहर निकल कर उस शख्स को खूब सुनाने लगी, लेकिन अबीर मनीष गोयनका को देख भड़क गया और उनसे पुरानी बातें करने लगा लेकिन मनीष गोयनका कुछ नहीं समझ पाया।

Read More: Hardik pandya banned in IPL: बैन हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या.. की थी पिछले IPL में यह बड़ी गलती, तगड़ा जुर्माना भी ठोंका गया

बीएसपी का अलग-अलग नाम रखेंगे पौद्दार परिवार

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आपने देखेंगे कि दादी-सा अपनी गलतियों के लिए मनीषा से माफी मांगेगी। इधर रोहित बीएसपी के साथ खेल रहा होगा। तभी वो अचानक रोने लगेगा। लेकिन फिर अरमान आकर बेबी को चुप करवा देगा। इसके बाद सभी लोग बीएसपी का नाम सोचते हैं और अलग-अलग नाम बताते है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *