Hina Khan in Weekend Ka Vaar: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 का सातवां सप्ताह चल रहा है। शो में तीन हसीना की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी हो चुकी है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक टास्क करवा रहे हैं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि, इस वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ हिना खान नजर आ सकती हैं।
Read More: Mufasa: The Lion King Hindi Trailer: ‘मुफासा: द लायन किंग’का नया हिंदी ट्रेलर रिलीज, शाहरुख के बेटे आर्यन और अबराम ने उम्दा आवाज से जीता दर्शकों का दिल
बिग बॉस 11 की रनर अप है हिना खान
बता दें कि, बिग बॉस 11 की रनर अप हिना खान अब बिग बॉस 18 में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी। कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने हाल ही में कीमोथेरेपी ली थी। कीमोथेरेपी के बाद, ये पहली बार होगा जब हिना खान टीवी पर नजर आएंगी। बिग बॉस 11 में नजर आने के बाद, हिना खान बिग बॉस 14 का भी हिस्सा बनी थीं। वो बिग बॉस सीजन 14 में मेंटर बनकर पहुंचीं थीं। उस सीजन में हिना खान के साथ, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी मेंटर बनकर पहुंचे थे।
Read More: Amyra Dastur Hot Sexy Video: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा अमायरा दस्तूर का ये वीडियो, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
इस हफ्ते दो सदस्य होंगे बाहर
बात करें बिग बॉस 18 में मौजूद कंटेस्टेंट की तो इस हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते घर से दो सदस्य बाहर जा सकते हैं। इस हफ्ते जो-जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम हैं विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और एलिस कौशिक। इधर, बिग बॉस 18 के मंच पर हिना खान को देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्सुक हैं। एक ने कमेंट कर कहा कि, मैं बहुत थुश हूं की हिना आ रही है। तो एख ने लिखा की बहुत लंब वक्त के बाद हिना खान को टीवी पर देखूंगा।