उपचुनाव के लिए मतदान के बाद भाजपा और सपा ने किये जीत के दावे |

Ankit
4 Min Read


लखनऊ, 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिये बुधवार को मतदान सम्पन्न होने के बाद बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे किये।


सपा के मुख्य महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने सरकार पर मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए उपचुनाव रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, “भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की टीम और पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की रणनीति नैतिक रूप से सभी नौ सीट पर चुनाव जीत चुकी है।”

उन्होंने पीडीए समाज, गठबंधन, पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव पीडीए की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारने वाली प्रभुत्ववादी भाजपा के खिलाफ प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी के चुनाव थे। नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक भी पीडीए के लोगों का हौसला न तोड़ सकी।”

वहीं सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बरेली संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा शासन-प्रशासन की मदद से बेईमानी किये जाने के बावजूद सपा की पांच-छह सीट पर जीत पक्की है।

उन्होंने कहा कि 2027 में सपा-इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर भाजपा की मदद कर रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यादव ने कहा कि सपा ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करा रही है।

इस बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव में सभी नौ सीट पर जीत का दावा कर रहे अखिलेश यादव और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में उनकी सहयोगी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “2027 और 2029 के सत्ताधीश बनने का सपना देखने वाले दो अहंकारी नेताओं को जनता आईना दिखाएगी। उनका अहंकार और नकारात्मक राजनीति को देश कभी सफल नहीं होने देगा।”

उन्होंने कहा, “देश को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं, विकास चाहिए। जनता ने हमेशा सच्चाई, सेवा, और विकास को चुना है और इस बार भी वही करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का अटूट भरोसा है। भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य।”

गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा ने अपनी जीत का दावा करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह 50 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे।

उन्होंने कहा, “मतदान के बाद कल रात मुझे आराम महसूस हुआ और ठीक से नींद आई। मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और अपने शुभचिंतकों से मिलूंगा और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा करूंगा।”

नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार ने अपनी प्रशासनिक मशीनरी का ऐसा दुरुपयोग किया जो पहले कभी नहीं देखा गया। यह उपचुनाव मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। अगर भाजपा उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी तो उन्हें दिल्ली (भाजपा शीर्ष नेतृत्व) को जवाब देना पड़ेगा।”

उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को मतदान हुआ।

मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

भाषा सलीम सं. जितेंद्र

जितेंद्र



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *