Ration Card:- राशन कार्ड व्यवस्था में सरकार की तरफ से समय-समय पर कई जरूरी बड़े बदलाव किए जाते हैं. इन बदलावों को करने का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके यही होता है. सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए ई- केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. बता दे कि यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी होनी है.
अब राशन डिपो में मिलेंगी ये चीजें
सरकार ने नए राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, 10 आवश्यक खाद्य वस्तुओं को राशन कार्ड के माध्यम से दिए जाने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. इस योजना के जरिए गेहूं- चना- चीनी जैसी मूलभूत वस्तुओं के साथ-साथ अब उपभोक्ताओं को दाल -नमक- सरसों का तेल सोयाबीन -आटा और विभिन्न प्रकार के मसाले भी मिलने वाले हैं. सबसे खास बात यह रहने वाली है कि यह सभी वस्तुएं बेहद ही कम दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं कुछ राज्यों में तो इन्हें निशुल्क ही वितरित किया जाएगा.
Also Read:- सोने और चाँदी ने रचा इतिहास सरकार का बड़ा फैसला कीमतों में हुई भारी गिरावट
सरकार नें उठाए ये बड़े कदम
सरकारी जांच में एक बड़ा चौकाने वाला खुलासा भी हुआ है करीब 90 लाख से ज्यादा ऐसे लोग पाए गए हैं जो की अपात्र है. इन सबके बावजूद भी वह राशन कार्ड के जरिए दी जा रही सेवाओं का लाभ ले रहे हैं, इसमें इनकम टैक्स भरने वाले व्यक्ति, उच्च आय वर्ग के लोग, फर्जी दस्तावेजों पर आधार पर बने कार्ड धारक और एक से अधिक राशन कार्ड रखने वाले लोग भी शामिल है. धोखाधड़ी को रोकने के लिए ही सरकार की तरफ से कुछ हम कदम उठाए गए हैं.
इन्ही लोगों को मिलेगा Ration Card योजना का लाभ
सरकार की तरफ से राशन कार्ड योजना को और भी प्रभावशाली बनाए जाने के लिए अब नई पात्रता निर्धारित कर दी गई है. इन शब्दों के तहत वास्तविक गरीब परिवारों को ही विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, सभी लाभार्थियों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है. उन्हें अपने दस्तावेजों को नियमित रूप से अपडेट रखना होगा, जिससे वह सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले सके.