नई दिल्ली : Rapper Saafir Passed Away : संगीत जगत से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पश्चिम के मशहूर रैपर साफिर का 54 वर्ष की आयु में 19 नवंबर 2024 को निधन हो गया। साफिर का असली नाम रेजी गिब्सन था। उनके निधन की जानकारी उनके पूर्व बैंडमेट एक्सज़िबिट ने इंस्टाग्राम पर साझा की। एक्सज़िबिट ने पोस्ट में लिखा, “मैं यह लिख रहा हूं, इस पर यकीन नहीं हो रहा, लेकिन फिलहाल कुछ और समझ नहीं आ रहा।” साफिर ‘गोल्डन स्टेट’ (जिसे पहले ‘गोल्डन स्टेट वॉरियर्स’ के नाम से जाना जाता था) ग्रुप के सदस्य थे, जिसमें रस कास और एक्सज़िबिट भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें : Rafael nadal retirement video: महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने लिया संन्यास.. ख़त्म हुआ टेनिस का सुनहरा युग, नहीं जीत पाए अपना आखिरी मुकाबला
स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे साफिर
Rapper Saafir Passed Away : साफिर लंबे समय से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके रीढ़ की हड्डी से कैंसर का ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा था। हालांकि, उनकी मृत्यु का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है। साफिर की असामयिक मृत्यु से संगीत जगत में शोक की लहर है, और फैंस उनके योगदान को याद कर रहे हैं।