Actor Meghanathan Passes Away: सिनेमा जगत को फिर लगा बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन, महज इतने साल की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा

Ankit
2 Min Read


तिरुवनंतपुरमः Actor Meghanathan Passes Away सिनेमा जगत को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। फिल्मों और टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर दिग्गज एक्टर मेघनाथन का निधन हो गया है। उन्होंने 60 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सांस की बीमारी के चलते अभिनेता कोझिकोड के बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार आज शोरानूर में किया जाएगा। उन्होंने सुबह दो बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर है।


Read More : Bitcoin Scam News Today Latest: 6600 करोड़ के’बिटकॉइन घोटाले’ में बड़ा खुलासा, गौरव मेहता ने खोल रखी 6 और कंपनियां, भाई और दोस्तों को बनाया डायरेक्टर

Actor Meghanathan Passes Away अभिनेता बालन के नायर के बेटे मेघनाथन मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके थे। उन्होंने फिल्मी पर्दे पर अधिकतर खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें फैंस के बीच काफी पहचान मिली। अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते मेघनाथन ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। उन्होंने अब तक लगभग पचास फिल्मों और कई धारावाहिकों में अभिनय किया है।

Read More : CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे थे ओडिशा के नक्सली, जवानों के साथ हुई मुठभेड़, एक माओवादी के मारे जाने की खबर 

इन फिल्मों में किया अभिनय

मेघनाथन की पहली फिल्म 1980 में पीएन मेनन द्वारा निर्देशित एस्ट्रा थी। मेघनाथन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक स्टूडियो बॉय का किरदार निभाकर की थी। उन्होंने चेकोल, मलप्पुरम हाजी महानया जोजी, प्राइकरा पापन, उदयनपालकन, ईआ पुझु कांडम, उल्लासपुंकट, कुदामातम, वसंती, लक्ष्मी और आई, वस्तवम, पंचाग्नि, चामायम, राजधानी, भूमि गीतम और उत्तमन जैसी कई मुख्य फिल्मों में अभिनय किया है।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *