Winter Vacation: प्रदूषण के चलते इन राज्यों में तुरंत सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी अचानक फैसला लिया

Ankit
3 Min Read


Winter Vacation:-  स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए आज की यह खबर बेहद ही खास होने वाली है. बता दे कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से 19 नवंबर यानि कि कल से कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब सभी क्लासेस ऑनलाइन ही लगने वाली है, एनसीआर के जिलों में से फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में प्रशासन की तरफ से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का बड़ा ऐलान किया गया है.

Winter Vacation

हरियाणा के इन जिलों में आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण हर दिन बढ़ता जा रहा है जिस वजह से स्थिति भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. ऐसे में हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर गुरुग्राम जिले में 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं 19 से 23 नवंबर तक निलंबित रहेगी. वहीं पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को अस्थाई रूप से बंद करने का अधिकार कमिश्नर को दिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल गुरुग्राम- -सोनीपत- झज्जर- रोहतक के प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को पांचवी कक्षा तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Also Read:- सोने पर RBI का बदफ़ैसला सोना और चाँदी में रिकॉर्ड तोड़ हुई गिरावट इतने में मिलेगा सोना

ऑनलाइन लगेगी विद्यार्थियों की क्लासेस 

पानीपत में 18 नवंबर से आगामी आदेशों तक पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, यह निर्देश चाहे निजी स्कूल हो या सरकारी दोनों पर ही लागू होते हैं. बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर में जिला अधिकारी की तरफ से 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है, अब सभी क्लासेस ऑनलाइन लगने वाली है.

Winter Vacation को लेकर ताजा अपडेट 

भिवानी के सभी क्षेत्रों में 19 से 23 नवंबर तक पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहने वाले है, जिला भिवानी के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षा ही लगने वाली है. जब तक प्रदूषण की स्थिति कंट्रोल नहीं हो जाती, तब तक स्कूलों की छुट्टियां करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहने वाले हैं.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *