The Sabarmati Report Tax Free In CG : छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री, सीएम साय ने कही ये बात

Ankit
3 Min Read


रायपुर : The Sabarmati Report Tax Free In CG : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने करने की घोषणा की है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।


यह भी पढ़ें : मिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य, दूर होंगे सभी कष्ट 

सीएम साय ने कही ये बात

The Sabarmati Report Tax Free In CG :  मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

यह भी पढ़ें : Raipur Double Murder Case: रायपुर में डबल मर्डर पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, प्रमुख सड़क पर किया चक्काजाम, भीड़ पर काबू पाने भारी पुलिस बल तैनात 

सीएम साय ने किया ट्वीट

The Sabarmati Report Tax Free In CG :  सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *