Sikandar movie release date: मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ से जुड़ी बड़ी अपडेट है। खबर है कि सलमान और रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ के लिए दो गाने शूट कर लिए हैं। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है। ईद और होली पर बेस्ड डांस नंबरों की शूटिंग पूरी हो गई है। गानों के चार्टबस्टर होने की उम्मीद है।
Read more: Metro hot girl viral video: मेट्रो की इस जींस वाली वायरल गर्ल ने मचाई सोशल मीडिया में सनसनी.. पलटकर देखने का तरीका कर रहा हर किसी को घायल
कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?
Sikandar movie release date: सोर्स के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है कि सलमान खान का मानना है कि ये दोनों गाने प्रीतम के बेस्ट क्रिएशन में से हैं। जानकारी के मुताबिक ईद के गाने में कव्वाली की झलक है। बता दें कि ‘सिकंदर’ की 50 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और मेकर्स जनवरी 2025 तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘सिकंदर’ अगले साल ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
#SalmanKhan as an Angry Young Man in #Sikandar. An Eid 2025 release. pic.twitter.com/9ffq0otI4F
— Box Office (@Box_Office_BO) September 6, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो