Pushpa 2 Trailer Launch: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 'पुष्पा-2 द रूल' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, आप भी देखें यहां

Ankit
3 Min Read


Pushpa 2 Trailer Launch: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनका अब इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, अल्लू अर्जुन की शानदार फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च बिहार की राजधानी पटना में होने जा रहा है। भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में एक ‘पुष्पा’ का सीक्वल इसी साल रिलीज होगा। उसके पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा जो आज यानी 17 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। ‘पुष्पा’ को पसंद करने वालों में हिंदी दर्शक भी हैं और इस बार हिंदी ऑडियंस को टारगेट करते हुए फिल्म की टीम पटना पहुंची है। जहां ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा जिसकी शानदार तैयारी की गई है।


Read More: Chhatarpur Cylinder Blast: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, हादसे में 12 लोग झुलसे, मची अफरा-तफरी

अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म का एक नया दमदार पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह दोनों हाथों में कुल्हाड़ी लिए दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा, “#Pushpa2TheRuleTrailer out Tomorrow at 6:03 PM.” इस घोषणा ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म का ट्रेलर आज शाम 6:03 बजे रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

Read More: Hidden Camera in Girls Hostel News: गर्ल्‍स हॉस्टल के टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा! छिपा कैमरा मिलने पर कॉलेज में हंगामा

फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। अल्लू अर्जुन का किरदार ‘पुष्पा राज’ और उनका दमदार डायलॉग “झुकेगा नहीं” दर्शकों के बीच आज भी काफी लोकप्रिय है। ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Read More: बढ़िया किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा, 61 फीसदी बढ़ा खेती का रकबा

Pushpa 2 Trailer Launch: बता दें कि, पटना के गांधी मैदान में फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च की भव्य तैयारी की गई है. इसका ट्रेलर तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म पुष्पा 2 के हिंदी ट्रेलर को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा जो ठीक 6 बजकर 03 मिनट पर यूट्यूब पर स्ट्रीम करने लगेगा। यूट्यूब पर इस इवेंट की झलकें भी लाइव देखी जा सकती हैं।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *