Bigg boss 18 Dr. Yamini Malhotra: अब होगा बड़ा धमाका.. इस खूबसूरत और हॉट टीवी ऐक्ट्रेस की होने जा रही है Big boss के घर में एंट्री

Ankit
3 Min Read


bigg boss 18 Dr. Yamini Malhotra wild card entry update: मुंबई: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में हाल ही में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इन दोनों के वाइल्ड कार्ड एंट्री से फैंस काफी खुश थे और उम्मीद लगाए बैठे थे कि अब घर में जबरदस्त मसाला देखने को मिलेगा लेकिन दोनों घर में आते ही शांत हो गए।


Read More: ‘Pushpa 2’ Trailer Release Event : ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भीड़ ने मचाया हंगामा, मंच पर फेंके चप्पल 

bigg boss 18 Dr. Yamini Malhotra wild card entry update: वहीं अब खबर सामने आ रही है कि रिएलिटी शो में दो और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। कुछ देर पहले खबर आई थी कि साउथ एक्ट्रेस एडिन रोज शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। वहीं अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।

bigg boss 18 Dr. Yamini Malhotra wild card entry update: बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने X पर पोस्ट शेयर कर यह दावा किया है कि एडिन रोज के बाद अब शो में ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस Dr. Yamini Malhotra एंट्री लेने जा रही हैं। दोनों बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेंगी।

bigg boss 18 Dr. Yamini Malhotra wild card entry update: बताते चलें यामिनी दिल्ली से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। पंजाबी फ‍िल्‍मों में डेब्‍यू करने से पहले यामिनी ने बतौर डेंटिस्ट अपनी प्रैक्टिस कर रही थीं। हालांकि, उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था। ऐसे में उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और उनकी किस्मत चमक गई।

Read Also: Pushpa 2 Trailer Launch: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ‘पुष्पा-2 द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, आप भी देखें यहां

bigg boss 18 Dr. Yamini Malhotra wild card entry update: यामिनी ने 2016 में पंजाबी फ‍िल्‍मों में डेब्‍यू किया। उसके बाद ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ से हिंदी टीवी इंडस्ट्री (Hindi tv Industry) में कदम रखा। फिर कई सारे टीवी Aids किए और अब ‘Bigg Boss 18’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। यामिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें Instagram पर एक मिलियन लोग फॉलो करते हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *