Actress Kasthuri Shankar Arrested: मशहूर अभिनेत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Ankit
3 Min Read


चेन्नई : Actress Kasthuri Shankar Arrested: साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कस्तूरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। कस्तूरी शंकर पर तमिल और तेलुगु समुदायों के बीच विवादित बयान देने का आरोप है। 50 वर्षीय अभिनेत्री ने 3 नवंबर को हिंदू मक्कल काची की एक बैठक में तेलुगु लोगों को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी के तमिलनाडु सह प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने उनके बयान की आलोचना करते हुए माफी की मांग की थी।


उन्होंने कहा कि कस्तूरी का बयान तमिलनाडु के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाता है और यह ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें : Weather update today: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में जमकर हुई बर्फबारी, अब तेजी से बढ़ेगी ठंड 

हाईकोर्ट ने माना ‘हेट स्पीच’

Actress Kasthuri Shankar Arrested:  मद्रास हाई कोर्ट ने कस्तूरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उनके बयान को ‘हेट स्पीच’ की श्रेणी में रखा। अदालत ने कहा कि सार्वजनिक व्यक्तित्व वाले लोगों को ऐसे मुद्दों पर बोलने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। इसके बाद कस्तूरी शंकर ने 6 नवंबर को माफी मांगते हुए कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने अपने तेलुगु भाई-बहनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है। मेरा इरादा कभी भी किसी समुदाय को आहत करने का नहीं था। मेरा बयान पूरे तेलुगु समुदाय पर नहीं बल्कि कुछ व्यक्तियों पर केंद्रित था।”

कई बार मिली धमकियां

कस्तूरी ने खुलासा किया कि उनके बयान के बाद उन्हें कई धमकियां मिलीं। उन्होंने कहा, “एक तेलुगु मित्र ने मुझे समझाया कि मेरे शब्दों का तेलुगु समुदाय पर कितना गहरा प्रभाव पड़ा है। मैंने कभी भी जाति और क्षेत्रीय भेदभाव को महत्व नहीं दिया है। तेलुगु समुदाय ने मुझे नाम, प्रसिद्धि और परिवार दिया है।”

यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: राजधानी में एक्शन में आई ट्रैफिक पुलिस, GRAP-3 उल्लंघन करने वालों का काटा 1 करोड़ का चालान 

तेलुगु संस्कृति से लगाव : कस्तूरी शंकर

Actress Kasthuri Shankar Arrested:  उन्होंने तेलुगु संस्कृति के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने नायक राजाओं, कट्टाबोम्मन नायक और त्यागराजा की रचनाओं से प्रेरणा पाई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने तेलुगु फिल्म करियर को भी विशेष बताया।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *