उप्र के चित्रकूट में व्यवसायी की बेटी की हत्या |

Ankit
2 Min Read


बांदा (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर एक व्यवसायी की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के बनवारीपुर मोड़ में शुक्रवार को व्यवसायी शिवनरेश अग्रहरि की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय बेटी मुस्कान की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना के समय व्यापार के सिलसिले में परिवार के सभी सदस्य दुकान चले गए थे और किशोरी घर में अकेली थी। एसपी ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे शिवनरेश की भांजी जब उसे (मुस्कान को) ट्यूशन पढ़ाने गई और अंदर से दरवाजा बंद होने की सूचना शिवनरेश को दी। जब शिवनरेश ने अपनी पत्नी को घर भेजा तो उसने पीछे का दरवाजा खुला पाया और मुस्कान का शव एक कमरे में खून से लथपथ पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी।

एसपी ने शिवनरेश के हवाले से बताया कि वह अक्सर आलमारी खुला छोड़ जाया करते थे। शिवनरेश ने हाल में व्यवसाय के उद्देश्य से बीस लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें खर्च करने के बाद करीब चार-पांच लाख रुपये बचे थे। घर से ये रकम गायब है।

सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना लूट के इरादे से की गई होगी और किशोरी आरोपियों को पहचानती होगी, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई।

एसपी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द आशीष

आशीष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *