LPG Cylinder Price :- भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से आम आदमी को परेशान कर रही है. पिछले सप्ताह अभी 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें कम नहीं हुई है, ऐसे में हर महीने के बजट पर भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है. अब सरकार की तरफ से इसके विकल्प के रूप में कंपोजिट गैस सिलेंडर का विकल्प दिया जा रहा है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
LPG की तुलना में काफी कम कीमतों पर मिल रहा है कंपोजिट गैस सिलेंडर
कंपोजिट गैस सिलेंडर हल्के और पारदर्शी सिलेंडर के रूप में भी जाना जाता है. बता दे कि कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत घरेलू गैस सिलेंडर की तुलना में 300 से 350 रुपए कम होती है. इंडियन ऑयल की तरफ से लखनऊ जैसे कई बड़े शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर को मात्र 475 रुपए में ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. ऐसा करने से आपके महीने के बजट में कमी आएगी और इसे एलपीजी गैस सिलेंडर के विकल्प के रूप में भी बेहतर माना जा रहा है.
10 किलो का है कंपोजिट सिलेंडर
कंपोजिट सिलेंडर आम एलपीजी सिलेंडर से थोड़ा अलग है, इसमें आपको 14 किलो की बजाय 10 किलो गैस मिलने वाली है जिस वजह से यह हल्का और उठाने में भी आसान है. इस सिलेंडर की खास बात यह है कि इसे पारदर्शी बनाया गया है. जिससे आप काफी आसानी से यह देख पाएंगे कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची हुई है, इसका वजन भी काफी हल्का है.
यह भी पढ़े :- महंगाई भत्ते में हो गई बढ़ोतरी अभी अभी नोटिस जारी हुआ सारे कर्मचारी ध्यान दें
LPG Cylinder Price जाने
जहां तक कमर्शियल सिलेंडर का सवाल है उनके दाम में हर महीने बदलाव देखने को मिलता है,परंतु पिछले कुछ समय से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. Commercial गैस की कीमतों में अवश्य बदलाव देखनें को मिल सकता है. घरेलू LPG गैस सिलिंडर की कीमतें स्थिर है.