School Holidays Notice:- दिल्ली में इन दिनों हवा काफी जहरीली हो गई है, लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी दिल्ली का प्रदूषण बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है.
जल्द दिल्ली सरकार ले सकती है स्कूलो को लेकर बड़ा फैसला
अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से यहां रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों का रहना काफी मुश्किल हो गया है. खांसी- जुकाम जैसी समस्याओं का भी आए दिन सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों दिल्ली और आसपास लगते इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पर पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक है. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को इस प्रदूषण की वजह से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है, खांसी- जुखाम -बुखार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में हर दिन बिगड़ रहे हैं हालात
ऐसे में अब सरकार की तरफ से भी छुट्टियां को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है. इस समय मौसम की स्थिति बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. पिछले साल भी दिल्ली और नोएडा में यही हाल था, जिसकी वजह से सरकार की तरफ से बिगड़ते हालातो को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां करने का फैसला लिया गया था.
Also Read:- आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपये खाते में
School Holidays Notice जल्द
सरकार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमेशा कुछ ना कुछ कदम उठाती है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होगी, क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई को जारी रखा जाएगा. जल्द ही सरकार की तरफ से स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.