DA Hike Update:– केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से छठवें और पांचवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. आज की यह खबर सरकारी कर्मचारियों को काफी पसंद आने वाली है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्रीय स्वायत्त निकायों में कार्यरत जो भी कर्मचारी छठवें और पांचवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी ले रहे हैं, आज की यह खबर सुनकर वह काफी खुशी दिखाई देने वाले है.
केंद्र सरकार ने दिया इन सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
7 नवंबर 2024 को वित्त मंत्रालय की तरफ से एक सार्वजनिक उपक्रम विभाग की तरफ से विज्ञापन दिया गया था. जिसके अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से छठवें वेतन आयोग के कर्मचारियों को पेंशनरों का DA का 7% बढ़ाया गया है जिसके बाद अब उनका DA 239 से बढ़कर 245 परसेंट हो गया है. वही पांचवें वेतन आयोग के कर्मचारियों के DA में 12% की वृद्धि की गई है.
इस प्रकार मिलेगा बढ़े हुए भत्ते का लाभ
जिसके बाद DA की दर 443 से बढ़कर 455 % हो गई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की नई दरे जुलाई 2024 से लागू होगी, ऐसे में जुलाई- अगस्त -सितंबर महीने का एरियर भी उन्हें मिलने वाला है. छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन लेने वाले कर्मचारियों को 246 परसेंट महंगाई भत्ता मिलने वाला है.
यह भी पढ़े :- DA Hike: कई सालों का इंतजार हुआ खत्म
DA Hike Update जाने पूरी अपडेट
यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 43000 है, तो DA के हिसाब से उसे 10 2770 मिलते थे, अब वृद्धि के बाद उसे 3000 रूपये ज्यादा मिलने वाले हैं. इसी प्रकार पांचवें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे कर्मचारियों को DA 443 की बजाय 455 मिलने वाला है.