कोलकाताः Actor Manoj Mitra Passed Away सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को अपने नाटकों के जरिये उठाने वाले कलाकार, लेखक एवं निर्देशक मनोज मित्रा का मंगलवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण मनोज मित्रा का निधन हुआ। एक चिकित्सक के अनुसार, बंगाली रंगमंच के मशूहर कलाकार मित्रा ने मंगलवार सुबह करीब 8.50 बजे अंतिम सांस ली।
Read More : Video Viral in Hospital: हॉस्पिटल के बिस्तर पर पड़ी थी बीमार मां, सामने कैमरा चालू कर बेटी कर रही थी ऐसा काम, अब मचा बवाल
Actor Manoj Mitra Passed Away डॉक्टरों ने बताया कि ‘कई बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण मित्रा को तीन नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और आज सुबह करीब 8.50 बजे उनका निधन हो गया।’’ चिकित्सकों ने बताया कि इससे पहले, मनोज मित्रा को सांस लेने में तकलीफ, शरीर में सोडियम और पोटेशियम के असंतुलन सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण 20 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि सितंबर के अंत में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
Read More : Naxalites Killed Villager: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल.. जनअदालत लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह
तपन सिन्हा की फिल्म ‘बंछारामर बागान’ में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर मित्रा ने महान निर्देशक सत्यजीत रे की ‘घरे बाइरे’ और ‘गणशत्रु’ जैसी फिल्म में भी काम किया है। फिल्म ‘बंछारामर बागान’ मित्रा के नाटक ‘सजानो बागान’ पर आधारित थी। अपनी कॉमेडी और खलनायक की भूमिकाओं के लिए मशहूर मित्रा ने बुद्धदेव दासगुप्ता, बासु चटर्जी, तरुण मजूमदार, शक्ति सामंत और गौतम घोष की फिल्मों में भी अभिनय किया है।