नई दिल्ली : Seema Haider ‘Role-Play’ Viral Video: भारतीय युवक से प्यार करने के बाद पाकिस्तान ने भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आकर प्रेमी सचिन के पास पहुंचने के बाद सीमा ने सुर्खियां बटोरी थीं, और अब उनकी एक वीडियो ने नेटिज़न्स को फिर से मनोरंजन का मौका दिया है।
यह भी पढ़ें : Mercedes AMG C 63 S E Performance : Mercedes ने लॉन्च की अपनी दमदार कार, बिना पेट्रोल के भी चलेगी कई किलोमीटर
वायरल हुआ वीडियो
Seema Haider ‘Role-Play’ Viral Video: इस वायरल वीडियो में सचिन, सीमा को हिंदी का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह उसे क्लास के नियम याद दिलाते हैं और पेंसिल सही से तेज करने जैसी हिदायतें देते हैं।
यह मजेदार ‘रोल-प्ले’ अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और फैंस इसे ‘देसी रोलप्ले’ कहकर खूब मजे ले रहे हैं। इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर तेजी से लोकप्रियता हासिल कर ली है, जिसमें लोग कपल की इस भूमिका को मनोरंजक तरीके से देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का चैनल शुरू होने के बाद से ही सीमा और सचिन अपने अनोखे अंदाज और वीडियो के कारण लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं।