बस ने स्कूटर को टक्कर मारी, कक्षा चार के छात्र की मौत |

Ankit
3 Min Read


कोलकाता, 12 नवंबर (भाषा) कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में मंगलवार को तेज गति से गुजर रही बस ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप साल्ट लेक के आसपास और करीब में स्थित ईएम बाईपास पर लंबा यातायात जाम लग गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो बच्चे अपनी मां के साथ स्कूटर से स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘बस की टक्कर के बाद तीनों स्कूटर से गिर गए और घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर दो बच्चों में से एक को मृत घोषित कर दिया गया।’’

इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती को बस संचालकों के साथ तत्काल बैठक बुलाने का निर्देश दिया।

चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बैठक 14 नवंबर को साल्ट लेक के नगर उन्नयन भवन में होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दार्जीलिंग की अपनी यात्रा के दौरान इस दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत मुझे फोन किया। वह बच्चे की मौत से सदमे में हैं। उन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाने के मुद्दे पर राज्य सरकार के कड़े रुख को दोहराने के लिए मुझसे बैठक बुलाने के लिए कहा।’’

चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसे हादसों में शामिल चालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अधिक से अधिक यात्रियों को बैठाने के लिए बस चालकों को लापरवाही से गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’

चक्रवर्ती ने दावा किया कि सड़क सुरक्षा के मामले में कोलकाता देश का नंबर एक शहर है, जहां ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान शानदार परिणाम दे रहा है।

उन्होंने कहा, ‘फिर भी हमें सड़क दुर्घटनाओं में शून्य मृत्यु दर का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।’

भाषा संतोष पारुल

पारुल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *