Gold Price:- अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लग सकता है. बता दे कि आज से शादी- विवाह की शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं, आज देवउठनी एकादशी है. ऐसे में आने वाले दिनों में आपको गोल्ड की कीमतों में और भी वृद्धि देखने को मिलने वाली है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
आज और चमकने वाली है सोने और चांदी की कीमत
वेडिंग और त्यौहारी सीजन की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इस दौरान मार्केट में भी काफी भीड़ दिखाई दे रही है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 74,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, वही 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 78170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतें और नया रिकॉर्ड बना सकती है.
आपको हमेशा हॉलमार्क का ही गोल्ड खरीदना चाहिए
इसके विपरीत, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो चांदी की कीमत 100000 रूपये से ज्यादा पर बनी हुई है.इसमें कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. जब भी आप गोल्ड खरीदे, तो आपको हॉलमार्क का ही गोल्ड खरीदना चाहिए इस बात का आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से दी गई शुद्धता की गारंटी ही हॉलमार्क है.
यह भी पढ़े:- Samsung का अमेजिंग डिजाइन वाला 5G स्मार्टफोन
Gold Price जाने
हॉलमार्क न केवल गहने की शुद्धता की गारंटी होता है, बल्कि भविष्य में बिक्री कैसे में भी बेहतर कीमत दिलवाता है.अब आपको गोल्ड खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और भी वृद्धि देखने को मिलने वाली है. नवंबर और दिसंबर के महीने में कई शादी विवाह के शुभ मुहूर्त है. इस दौरान सोने की कीमतों में और भी वृद्धि देखने को मिलने वाली है.