इंतजार हुआ खत्म DA Hike में हो गई बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में हुई जोरदार बढ़ोतरी

Ankit
3 Min Read


DA Hike Arrears: अगर आप भी केंद्र में सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. सरकार की तरफ से पेंशन भोगियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले काफी समय से कर्मचारियों की तरफ से मांग की जा रही थी कि उन्हें 18 महीने का बकाया एरियर मिल सके. अब इसी से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आई है. सरकार की तरफ से साल में दो बार DA में वृद्धि को लेकर बड़ा ऐलान किया जाता है, हाल ही में दीपावली के मौके पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया था.

DA Hike

सरकार ने मान लिया कर्मचारियों का यह बड़ा प्रस्ताव 

सरकार की तरफ से कर्मचारियों की इस मांग को मांग लिया गया है और प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से तकरीबन एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सीधा-सीधा लाभ मिलने वाला है. कोरोना महामारी के दौरान जनवरी 2020 से जून 2021 का DA और DR को फ्रीज कर दिया गया था. अब सरकार की तरफ से इस पर सहमति जतादी गई है. सरकार के इस फैसले से कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. अब उन्हें 18 महीनों के रुके हुए DA का लाभ भी मिलने वाला है. 

DA Hike किन-किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 

  1. सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी
  2. केंद्र सरकार के पेंशनभोगी
  3. केंद्र सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी
  4. केंद्रीय स्वायत संस्थानों के कर्मचारी

Also Read:- सराफा बाजार खुलते ही अचानक फिर धड़ाम से गिरा सोना अब मात्र इतने रुपये तोला मिलेगा

इस प्रकार की जाएगी दिए की गणना

  • जनवरी 2020 से जून 2021 तक की अवधि के दौरान DA की वृद्धि दरों में हुई वृद्धि को भी शामिल किया जाएगा.
  • DA की गणना कर्मचारी के मूल वेतन के अनुसार की जाएगी.
  • हर 6 महीने की अवधि के लिए अलग-अलग भी गणना की जाएगी.
  • कर्मचारियों को कुल 18 महीने के एरियर का लाभ मिलने वाला है.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *