Bhool Bhulaiyaa 3 weekend Collection : वीकेंड पर ‘भूल भुलैया 3’ ने मेकर्स को किया खुश, ‘सिंघम अगेन’ से आगे हो रही फिल्म की कमाई

Ankit
4 Min Read


Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 9: इन दिनों कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की कमाई से मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। आए दिन कमाई के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है।


आपको बता दे कि इस बार दिवाली पर दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी थी। एक तरफ कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की ‘भूल भुलैया 3’ और दूसरी तरफ अजय देवगन और करीना कपूर की ‘सिंघम अगेन’। हालांकि दोनों ही सितारों के पास अपनी-अपनी फौज थी। जहां एक तरफ ‘भूल भुलैया 3’ में दो-दो मंजुलिका के राज से पर्दा उठा, तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन अपनी सितारों की फौज के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए। इस बात का अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था कि ये दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office weekend Collection  दोनों ही फिल्मों की रिलीज के 9 दिन पूरे हो चुके हैं। दूसरे शनिवार को ‘भूल भुलैया 3’ ने जमकर कमाई की है। फिल्म की कमाई में काफी इजाफा देखा गया है। जैसी उम्मीद की गई थी, बिल्कुल वैसा ही हुआ है। वीकेंड पर दर्शक फिल्म देखने पहुंचे।

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 9वें दिन 15.50 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ही दूसरे शनिवार को भी कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन को कमाई के मामले में मात दे दी है।

‘सिंघम अगेन’ को ‘भूल भुलैया 3’ ने दी मात

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की बात करें, तो इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ कमाए। देखा जाए तो वीकेंड पर ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में भी इजाफा आया है। रिलीज के आठवें दिन फिल्म ने बहुत कम कमाई की थी, लेकिन फिर भी ये फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को मात नहीं दे पाई। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी दूर निकल जाएगी।

‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन और माधुकी दीक्षित भी लीड रोल में हैं। विद्या बालन की वापसी फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हुई है। फिल्म में कॉमेडी भी है और डर भी। इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट हिट रहे हैं, ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी पहले से ही काफी बज बना हुआ था। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। अब ‘भूल भुलैया 3’ धमाकेदार कमाई कर रही है।

read more:  मदरसा बोर्ड के कामिल-फाजिल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का अन्य विश्वविद्यालय में समायोजन करने की मांग

read more:  Road Accident In Noida : एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत, सड़क किनारे वाहन से टकराई तेज रफ्तार कार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *