प्रयागराज, 10 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एआरओ) की परीक्षा अलग अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने 11 नवंबर से उप्र लोक सेवा आयोग के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
प्रतियोगी छात्र रमाकांत यादव ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी। उनकी मांग है कि पूर्व की तरह एक ही दिन में परीक्षा आयोजित कराई जाए।
एक अन्य छात्र ने कहा कि यदि आयोग दो दिन परीक्षा कराने का अपना निर्णय नहीं बदलता है तो प्रतियोगी छात्र 11 नवंबर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की। जहां पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ..एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है।
परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से परीक्षार्थियों ने परीक्षा दो दिन में कराने का विरोध शुरू कर दिया और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना भी दिया।
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान