कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने सांसद बेनीवाल पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया

Ankit
4 Min Read


जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल पर आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर ‘दोहरा मापदंड’ अपनाया।


उन्होंने कहा कि बेनीवाल इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सम्मानित सांसद हैं, लेकिन हम राजस्थान में कांग्रेस को ‘‘गिरवी’’ नहीं रखेंगे।

डोटासरा नागौर जिले के खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे जहां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा।

डोटासरा ने कहा, ‘‘आप (बेनीवाल) खुद ही कहते हो कि मैं समझौता नहीं करूंगा। मेरा राजस्थान में समझौता नहीं है… और जब हमने (उपचुनाव के लिए) टिकट की घोषणा कर दी तो आपने कहा कि समझौता तोड़ दिया।’’

बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में नागौर जिले की खींवसर सीट से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते।

ग्रेस ने खींवसर में उपचुनाव आरएलपी के साथ किसी भी गठबंधन के बिना लड़ने का फैसला किया और अपने उम्मीदवार रतन चौधरी को मैदान में उतारा। बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।

डोटासरा ने कहा, ‘‘हनुमान बेनीवाल हमारे इंडिया के बहुत ही सम्मानित सांसद हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे। कांग्रेस का कार्यकर्ता जिंदा रहना चाहिए कांग्रेस के कार्यकर्ता का सम्मान रहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम गठबंधन को आज भी मानते हैं और पांच साल मानते रहेंगे। कांग्रेस संसद में उनके साथ खड़ी रहेगी।’’

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में गठबंधन नहीं करेगी।

डोटासरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। हम बाहरी मदद नहीं लेते। आज भी जब ‘इंडिया’ की बात आएगी तो कांग्रेस पार्टी हनुमान बेनीवाल के साथ लोकसभा में खड़ी रहेगी, लेकिन हम पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं होने देंगे और उनके सम्मान के लिए लड़ेंगे।’’

डोटासरा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘दस महीने पहले हुए चुनाव में भाजपा ने भ्रमित कर झूठ और फरेब फैलाकर प्रधानमंत्री के माध्यम से दुष्प्रचार करवा कर सरकार बनाई लेकिन अब तक के शासन में सत्तारूढ़ सरकार ने क्या दिया इस पर विचार करना होगा।’’

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर अपने चुनावी वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया और कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादों पर प्रदेश की जनता ने भाजपा को जनादेश यह सोच कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों से और ज्यादा बेहतर काम होंगे। प्रधानमंत्री जी के इन्हीं वादों पर विश्वास करके भाजपा को जनादेश मिला लेकिन सत्ता में बैठने के बाद भाजपा ने केवल पर्ची खोलकर मुख्यमंत्री बना दिया।’’

डोटासरा ने कहा, “राजस्थान में 10 महीने में भाजपा के पास बताने के लिए एक नयी योजना, कोई कार्य या उपलब्धि नहीं है, जो जनता के लिए लागू की गई हो।”

उन्होंने कहा कि न सड़कें बनी, न बिजली के कनेक्शन मिले, यही भाजपा के शासन में हुआ है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं और भाषण, भ्रमण तथा भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

भाषा पृथ्‍वी खारी

खारी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *