29 सीट पर गठबंधन सहयोगियों के बीच होगा मुकाबला |

Ankit
4 Min Read


मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 288 विधानसभा सीट में से 29 पर महायुति और महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के बीच दोस्ताना मुकाबला देखने को मिलेगा।


हालांकि, ‘इंडिया’ गठबंधन के छोटे दलों के भी इसमें उतरने के बाद दोस्ताना मुकाबला एमवीए के लिए अधिक जटिल हो गया है।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच मानखुर्द शिवाजीनगर (मुंबई), आष्टी (बीड), सिंधखेड राजा (बुलढाणा), कटोल (नागपुर), मोर्शी (अमरावती), डिंडोरी (नासिक), श्रीरामपुर (अहमदनगर) और पुरंदर (पुणे) पर चुनावी मुकाबला होगा।

शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरद चंद्र पवार) और कांग्रेस के विपक्षी गठबंधन के बीच 21 विधानसभा सीट पर इस तरह का मुकाबला होगा। प्रमुख मुकाबलों में से एक नांदेड़ उत्तर सीट पर होगा, जहां कांग्रेस के अब्दुल गफूर और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार संगीता पाटिल मैदान में हैं।

अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में, एमवीए सहयोगी पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी आफ इंडिया (पीडब्ल्यूपीआई), समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों द्वारा खड़े किये गए उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और वह छह सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव लड़ेगी, जिनमें मुख्य रूप से भिवंडी पश्चिम (ठाणे), तुलजापुर (धाराशिव), औरंगाबाद पूर्व (छत्रपति संभाजीनगर), मालेगांव मध्य (नासिक) हैं। वह राकांपा (शरद चंद्र पवार) के साथ परांदा (धाराशिव) और शिवसेना (यूबीटी) के साथ धुले सिटी विधानसभा सीट पर मुकाबले में होगी।

पीडब्ल्यूपीआई ने 14 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं और सांगोले, लोहा, पेन, उरण, औसा, मालेगांव आउटर और पनवेल में शिवसेना (यूबीटी) के साथ-साथ तथा राकांपा (शरद चंद्र पवार) के साथ कटोल में मुकाबला है।

पीडब्ल्यूपीआई के एक नेता ने कहा कि उन्होंने छह सीट मांगी थीं, जहां पार्टी अच्छे मुकाबले में है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इन निर्वाचन क्षेत्रों में हमारी मजबूत मौजूदगी के बावजूद बड़ी पार्टियों ने उम्मीदवार उतारे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी को, जहां भी उसका प्रभाव है, वहां उम्मीदवार उतारने थे, क्योंकि उसे वांछित संख्या में वोट पाने के चुनावी मानदंडों को पूरा करना था।

गठबंधन के मतों में सेंध लगाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा होगा, लेकिन हम क्या कर सकते हैं? हमने बड़ी पार्टियों से सीटें मांगीं, लेकिन वे अड़े रहे।’’

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने इस साल की शुरुआत में एक साक्षात्कार में कहा था कि महा विकास आघाडी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए था, लेकिन इसने उनकी पार्टी को बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे (एमवीए) सोचते हैं कि वे अपनी ताकत के दम पर चुनाव जीत सकते हैं, और हमारी (सपा) की कोई जरूरत नहीं है।’’

सोलापुर सिटी सेंट्रल में माकपा उम्मीदवार नरसया आदम और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा, जबकि वानी निर्वाचन क्षेत्र में भाकपा उम्मीदवार हेपट और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार संजय डेरकर मैदान में हैं।

महायुति में, शिवसेना और राकांपा के उम्मीदवार पुरंदर, डिंडोरी, मानखुर्द शिवाजी नगर, सिंदखेडराजा और श्रीरामपुर में दोस्ताना मुकाबले में हैं।

राकांपा और भाजपा के बीच कटोल, मोर्शी और आष्टी में मुकाबला होगा।

भाषा

अमित वैभव

वैभव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *