Richa Chadha-Ali Fazal Daughter Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और गुड्डू भैया के नाम से मशहूर एक्टर अली फजल फिलहाल पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने इसी साल 16 जुलाई को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल ने अभी तक अबी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है। लेकिन अब उन्होंने बेटी का नाम फैंस के साथ साझा किया है। ये बेहद प्यारा और खूबसूरत नाम है और ये अरबी भाषा में रखा गया है। आइ जानते हां किस नाम से पुकारी जा रही है उनकी बिटिया…
Read More: Prabhas Upcoming Movies List: बॉक्स ऑफिस में एक के बाद एक धमाका करने जा रहे साउथ सुपरस्टार प्रभास, आने वाली ये तीन बड़ी फिल्में
ऋचा और अली फजल ने रिवील किया बेटी का नाम
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का नाम जुनैरा इदा फजल रखा है। कपल ने वोग को दिए एक इंटरव्यू में कपल ने कहा कि ‘एक बच्चा होने से वह खालीपन भर जाता है, जिसके बारे में आपको पता भी नहीं था। यह हिस्सा मुझे हमेशा हैरान करता रहता है’। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि काम में संतुलन बनाना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है, क्योंकि अब जब भी वह घर से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें चिंता का अनुभव होता है, वह लगातार अपने बच्चे और ऋचा के साथ रहना चाहते हैं।
Read More: Bigg Boss 18 Eviction Update: बिग बॉस ने अब इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता! नाम सुनकर उड़ जाएंगे फैंस के होश
ऋचा चड्ढा ने कही ये बात
ऋचा चड्ढा ने बताया कि, उन्होंने जानबूझकर बड़ी मात्रा में जानकारी से अभिभूत होने से बचने के लिए पालन-पोषण के बारे में बहुत अधिक पढ़ने से परहेज किया। उनका मानना है कि अपनी प्राकृतिक प्रवृत्ति का पालन करना मातृत्व का सबसे अच्छा तरीका है। वृत्ति के आधार पर पालन-पोषण में कुछ परीक्षण और त्रुटि शामिल होती है, लेकिन अंततः यह चीजों का पता लगाने में मदद करती है। ऋचा ने बताया कि जब नर्सों ने उन्हें बुनियादी बातें सिखाईं, तो अपने बच्चे ज़ूनी की देखभाल करने की स्वाभाविक प्रवृत्ति उनमें स्वाभाविक रूप से आई। ऋचा ने इस बात पर जोर दिया कि वह प्रकृति की बुद्धिमत्ता पर भरोसा करती हैं, ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करना पसंद करती हैं। इसके बजाय, वह देखती है कि उसके और ज़ूनी दोनों के लिए सबसे अच्छा क्या काम करता है, और अब तक, उसका दृष्टिकोण सफल रहा है।
Read More: The Sabarmati Report Trailer: भारत के इतिहास की कड़वी सच्चाई दिखाने जा रहे विक्रांत मैसी, रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज
क्या है जुनैरा नाम का मतलब
बता दें कि जुनैरा नाम एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब ‘गाइडिंग लाइट’ है। वहीं, इंग्लिश में इस शब्द का मतलब है, ‘फ्लावर ऑफ पौराडाइज’। फैंस को यह नाम काफी पसंद आ रहा है और प्रशंसक ऋचा चड्ढा और अली फजल की खूब सराहना भी कर रहे हैं।