Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: 'बाजीराव सिंघम' या 'मंजुलिका', बॉक्स ऑफिस पर किसका चला जादू, यहां देखें पहले हफ्ते का कलेक्शन

Ankit
3 Min Read


Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: 1 नवंबर को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में दो बड़ी धमाकेदार फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें एक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और दूसरी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3। दोनों ही फिल्मों का रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वीकेंड पर भी दोनों ने जबरदस्त कारोबार किया और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस की रेस में कौन आगे चल रही है, आइए जानते हैं..


Read More: Richa Chadha-Ali Fazal Daughter Name: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने रिवील किया बेटी का नाम, जानें किस नाम से पुकारी जा रही बिटिया रानी 

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3

रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में ढेर सारा एक्शन-ड्रामा ऑडियंस को खूब भा रहा है। अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना-दीपिका जैसे बड़े स्टार्स को देखने के लिए तमाम दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि अब तक फिल्म ने पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कार्तिक आर्यन-विद्या बालन की हॉरर-कमेडी ‘भूल भुलैया 3’ भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।

Read More: Prabhas Upcoming Movies List: बॉक्स ऑफिस में एक के बाद एक धमाका करने जा रहे साउथ सुपरस्टार प्रभास, आने वाली ये तीन बड़ी फिल्में 

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिंघम अगेन’ ने 7वें (गुरुवार को) दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपए की कमाई, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 173 करोड़ हो चुका है। ये फिल्म पहले से ही ‘भूल भुलैया 3’ से आगे चल रही है। वहीं कार्तिक आर्यन की भूलैया 3 का कुल कलेक्शन 158.25 करोड़ हो चुका है। ऐसे में दोनों ही फिल्में अब तेजी से 200 करोड़ क्लब में जगह बनाने के लिए रफ्तार पकड़ रही हैं। अब देखना ये होगा कि, दूसरे हफ्ते में दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड देखना दिलचस्प होगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *