‘गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा’, सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा मैसेज |

Ankit
2 Min Read


मुंबई: Salman Khan Fresh Death Threat बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है। एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग नाम से दावा किया जा रहा है। इस धमकी के बाद एक्टर के बांद्रा स्थित घर में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है।


Read More: Friday Rashifal 08 November : आज ये राशियां होगी मालामाल.. बन जाएंगे सभी बिगड़े काम, बनेगा यात्रा का योग 

Salman Khan Fresh Death Threat जानकारी के अनुसार, ये धमकी गुरुवार देर करीब 12 बजे दी गई है। जिसमें बताया गया ​कि ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ पर एक गाना लिखा गया है धमकी देते हुए गाना लिखने वालों को नहीं छोड़ने की बात कही है। धमकी भरे संदेश में एक गाने का जिक्र है, जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम है, धमकी में कहा गया है कि ‘जिम्मेदार गीतकार को एक महीने के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचाकर दिखाए।’

Read More: Benefits of turmeric and alum: हल्दी के साथ इस चीज को मिलाकर चेहरे पर लगाने से आएगा गजब का नूर… 

आपको बता दें कि ​एक महीने के अंदर सलमान खान को 5वीं बार धमकी मिली है। इसके अलावा गुरुवार को शाहरुख खान को धमकी मिली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी की लोकेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में ट्रेस हुई है। महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंचकर फैजान नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, फैजान ने शाहरुख खान को धमकी देने से इनकार किया है। फैजान कहना है कि उसका मोबाइल डेढ़ महीने पहले गुम हुआ था। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *