Minahil Malik Video Viral: धड़ल्ले से वायरल हो रहा पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक का एक और वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Ankit
2 Min Read


Pakistani Tiktoker Minahil Malik Video Viral: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक अपनी एक डांस वीडियो के लिए फिर सुर्खियों में छा गई हैं। इस वीडियो में मिनाहिल मेगन थी स्टैलियन के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘मामुशी’ पर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रही हैं।


Read More: Bigg Boss 18 Nomination Update: ‘बिग बॉस 18’ के इन तीन दमदार कंटेस्टेंट पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, सारा खान ने दिखाया तांडव 

मिनाहिल मलिक ने ब्लैक टॉप और नीले पैंट्स के साथ एक ओवरसाइज ब्लैक शर्ट और गॉगल्स कैरी किया है। इस वीडियो में मिनाहिल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे लोगों ने खूब सराहा भी है। बता दें कि, मिनाहिल मलिक का एक विवादित वीडियो लीक हुआ था, जिसमें उन्हें एक समझौता करने वाली स्थिति में दिखाया गया था। हालांकि, इस वायरल वीडियो को 30 वर्षीय मिनाहिल ने फेक करार दिया था। लेकिन, कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। इस विवाद पर पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान ने भी मिनाहिल को ताना मारा था।

Read More: Sunny Leone In Black Monokini: ब्लैक मोनोकिनी पहन सनी लियोनी ने समंदर में लगाई आग, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस

मिनाहिल मलिक ने मामले पर चुप्पी साध ली और एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वह अब “थक चुकी” हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, तो कुछ ने उनका समर्थन करते हुए उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा,”पहले खुद को अच्छे से देखो, फिर वीडियो बनाओ।” दूसरे यूजर ने पूछा कि, “जो वीडियो लीक हुआ था, क्या वह सच में तुम थीं?”

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *