भोपाल। Bhopal to Goa Flight Schedule : अब सर्दियों में जमकर हॉलीडे का लुत्फ उठाने के लिए अब आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। दरअसल रविवार से विंटर शेड्यूल शुरु होने जा रहा है, जिसमें कई बदलाव हैं। इसके तहत भोपाल को कई अतिरिक्त उड़ानें मिली हैं। इसका फायदा शहरवासियों के साथ-साथ यहां से आवाजाही करने वाले पर्यटकों को होगा। अगर आप भी फेस्टिवल से लेकर विंटर सीजन में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फ्लाइट का शेड्यूल जरूर देख लें।
read more : Tehsil Me Karmchariyo Ki Sharab Party : कर्मचारियों ने तहसील को बना दिया मयखाना.. यहां काम नहीं बल्कि होती है शराब पार्टी, वायरल हुआ वीडियो
Bhopal to Goa Flight Schedule : बता दें कि राजधानी के यात्रियों के लिए अब एक नई सुविधा शुरू होने वाली है। भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है। ये फ्लाइट 4 दिसंबर से शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इंडिगो ने कुछ समय पहले कोलकाता और गोवा के लिए अपनी उड़ान सेवा बंद कर दी थी। राजा भोज से दिन के 3:20 और गोवा से दिन के 1:00 पर उड़ान भरेगी। अगर डिस्टेंस की बात करें तो ये सफर सिर्फ 1.50 घंटे का होगा।