अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम और डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई। ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क समेत कई प्रयोक्ताओं ने तीखी टिप्पणियों से लेकर कटाक्ष वाले कई पोस्ट किए।


जैसे ही शुरुआती नतीजे आने शुरू हुए, मस्क उन लोगों में से थे जिन्होंने सबसे पहले पोस्ट करना शुरू किया। उन्होंने 2022 की अपनी तस्वीर का फिर से इस्तेमाल किया, जब वे सिंक लेकर ‘एक्स’ के मुख्यालय में गए थे। इस बार भी उन्होंने वही शीर्षक दिया ‘‘लेट दैट सिंक इन’’ लेकिन पृष्ठभूमि अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय सह निवास ‘व्हाइट हाउस’ की थी।

एक घंटे बाद, उन्होंने स्पेसएक्स के रॉकेट स्टारशिप की एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें लिखा था ‘‘भविष्य शानदार होने वाला है।’’

अन्य मीम में ट्रंप का एक छेड़छाड़ कर तैयार किया वीडियो भी शामिल था, जिसमें वह फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ के रणवीर सिंह के गाने ‘‘मल्हारी’’ पर नाच रहे थे।

‘एक्स’ के अपने पेज पर खुद को एस्ट्रोफिजिक्स पीएचडी के साथ एक समाधानवादी बताने वाले यूजर पीटर हेग ने इंस्टाग्राम पर मशहूर गिलहरी पीनट की तस्वीर पोस्ट की, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने मार डाला था। इसमें शीर्षक था ‘‘कमला को बताएं। मैं चाहता हूं कि उन्हें पता चले कि यह मैं था।’’ इस मुद्दे पर जो बाइडन प्रशासन को ट्रंप समर्थकों की आलोचना का सामना करना पड़ा था।

रोथमस नामक एक यूजर ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ का संदर्भ देते हुए पोस्ट किया, ‘‘मैंने ओलंपिक के बाद से किसी पुरुष को किसी महिला को इतनी बुरी तरह हराते नहीं देखा।’’ खलीफ के बारे में जांच में सामने आया है कि वह महिला नहीं पुरूष हैं।

ऐसे कई मीम थे जिनमें ट्रंप के जश्न मनाने और नाचने की संपादित तस्वीरें इस्तेमाल की गई थीं। इनमें से एक मीम मस्क के साथ बी जीस के ‘‘स्टेइन अलाइव’’ की पृष्ठभूमि धुन पर था। एक अन्य पोस्ट में ट्रंप को बाइडन और हैरिस की तस्वीरों वाले दो कचरे के बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है।

प्रचार अभियान के दौरान, बाइडन ने ट्रंप के समर्थकों को ‘‘कचरा’’ कहा था। हालांकि, ट्रंप ने इसका फ़ायदा उठाने की कोशिश की जब वे एक रैली स्थल पर कचरा ले जाने वाले ट्रक में सवार होकर पहुंचे और अपने समर्थकों से पूछा, ‘‘आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडन के सम्मान में है।’’

भाषा आशीष माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *