नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38 प्रतिशत गिरकर 860 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,390 करोड़ रुपये रहा था।
जेएसपीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय इस साल सितंबर तिमाही में घटकर 13,025 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,128 करोड़ रुपये थी।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का इस्पात उत्पादन बढ़कर 19.7 लाख टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19 लाख टन था। कंपनी की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 18.9 लाख टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20.1 लाख टन थी।
कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर तक उसका शुद्ध कर्ज 12,464 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही के लिए कुल पूंजीगत व्यय 2,642 करोड़ रुपये था। इसका एक बड़ा हिस्सा अंगुल में विस्तार परियोजनाओं पर खर्च किया गया।
भाषा अनुराग अजय
अजय