Sana Sultan Nikah: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान खान (Sana Sultan Khan) ने हाल ही में मदीना में मोहम्मद वाजिद (Mohanmmad Wazid) से गुप-चुप निकाह कर लिया है। सना ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने मुस्लिम धर्म की पाक जगह मदीना में निकाह किया है और उनके शौहर का नाम मोहम्मद वाजिद खान है। हालांकि, उन्होंने अपने शौहर का चेहरा नहीं दिखाया है।
Read More: Viral Bhabhi On Salman Khan: ‘किसी से मिलने के लिए इतने पापड़ बेलूं..’ बिग बॉस 18 से बाहर होते ही सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गई हेमा शर्मा, देखें वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सना पारंपरिक सफेद शरारा पहने नजर आ रही हैं। दुल्हन के लिबाज में बेहद सुंदर लग रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर ये खबर अब आग की तरह फैल रही है। सना के फैंस उन्हे बधाई दे रहे हैं। सना ने इंस्टाग्राम पर निकाह की फोटो शेयर कर लिखा, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र जगह, मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला। मैंने वाजिद जी, अपने विटामिन W के साथ निकाह कर लिया है। हमारा दोस्त से हमसफर बनने तक का ये सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का वसीयतनामा रहा है।’
Read More: Big Boss 18 Nomination Update: बिग बॉस से सबसे खतरनाक पावर मिलते ही विवियन ने खेला गंदा खेल..! इन चार कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट
सना ने आगे लिखा, प्यारे दोस्त से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार और विश्वास की गवाही है। ‘सबसे खुशी की बात ये है कि हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- हलाल, हम ऐसे समय में मिले जब हमें एक साथी की जरूरत थी। हमारा सपना था कि हम सिंपल निकाल करें जो आज पूरा हो गया है। हमने अपने करीबियों की उपस्थिति में, मदीना के शांत आसमान के नीचे, जीवनभर साथ रहने के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत की है।’