I Want To Talk Trailer: अर्जुन बनकर जिंदगी जीने का सही तरीका सिखाएंगे अभिषेक बच्चन, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर

Ankit
3 Min Read


I Want To Talk Trailer: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘I Want To Talk’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘विक्की डोनर’, ‘पीकू’ और ‘अक्टूबर’ जैसी फिल्में बना चुके शूजित सरकार अब अभिषेक बच्चन के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं।


Read More: Sana Sultan Nikah: OMG.. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की इस हसीना ने गुपचुप कर लिया निकाह, सोशल मीडिया पर तस्वीरें देख दंग रह गए फैंस

क्या है फिल्म की कहानी

‘आई वांट टू टॉक’ अर्जुन (अभिषेक बच्चन) नाम के एक किरदार की कहानी है, जो शायद ऐसी किसी मेडिकल कंडीशन से गुजर रहा है, जिससे उसकी बोलने की क्षमता पर असर पड़ने वाला है या शायद उनकी जान बचना मुश्किल है। ट्रेलर की शुरुआत में ही अभिषेक का किरदार किसी सीरियस सर्जरी से गुजरा हुआ नजर आता है, जिससे उसके जबड़े और चेहरे का निचला हिस्सा इस तरह हो गया है कि वो बात नहीं कर पा रहा।

Read More: Viral Bhabhi On Salman Khan: ‘किसी से मिलने के लिए इतने पापड़ बेलूं..’ बिग बॉस 18 से बाहर होते ही सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गई हेमा शर्मा, देखें वीडियो

कब रिलीज होगी फिल्म

ये फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन अलग-अलग लुक में नजर आते हैं, जहां वो अर्जुन का असाधारण सफर दिखाते हैं, जो चुनौतियों का सामना करता है और जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखता है। फिल्म जिंदगी बदलने वाला एक सबक देने का वादा है, जिसे हल्के-फुल्के मजेदार पलों के साथ बैलेंस किया गया है, जो शूजीत सरकार का खास अंदाज है। जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ, ट्रेलर में दिखाई देने वाले पल आपको बेहद उत्साहित करेंगे।

Read More: Big Boss 18 Nomination Update: बिग बॉस से सबसे खतरनाक पावर मिलते ही विवियन ने खेला गंदा खेल..! इन चार कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट

अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर को किया रीट्वीट

इधर बॉलीवुड के महानायक और अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे की अलगी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के ट्रेलर को रीट्वीट करते हुए रिएक्ट किया और बतायाकि वह इसके लॉन्च के पहले सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे। उन्होंने लिखा, ‘धार्मिक दिव्यता, प्रार्थना और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने से भरा दिन .. सिद्धिविनायक के मंदिरों के दर्शन .. बाबुलनाथ और उसके बाद अपनेपन की असीम भावना, विश्वास, हमेशा शांति और प्यार बना रहे।’





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *