नई दिल्ली। Helena Luke Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का कल रविवार को 68 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया। इसकी जानकारी डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर दी। बता दें कि, हेलेना, अमिताभ बच्चन की 1985 की फिल्म मर्द में अपने किरदार के लिए मशहूर हुई थी। मिथुन चक्रवर्ती से उनकी शादी चार महीने तक चली थी ,लेकिन चार महीने के अंदर ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया, जिसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।
Read More: Raipur Firing News Update : जेल रोड गोलीकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि, मौत से पहले हेलेना ने रविवार को सुबह 9:20 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुकपर अपनी आखिरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “अजीब लग रहा है। मिक्स फीलिंग्स आ रही हैं। पता नहीं क्यों। असमंजस में हूं। ” जिसके कुछ समय बाद उनका निधन हो गया।
Read More: BCCI Action on senior players: ख़त्म होने वाला है रोहित-कोहली का युग!.. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद BCCI लेगी ये बड़ा फैसला, आप भी पढ़ें
मर्द फिल्म साल 1985 में हुई थी रिलीज
अमिताभ बच्चन के साथ बनी हेलेना ल्यूक की मर्द फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. जिस फिल्म ‘मर्द’ में हेलेना ल्यूक अहम रोल निभाते नजर आई थीं.
हेलेना मर्द समेत इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
Helena Luke Passes Away: हेलेना अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द के अलावा ‘दो गुलाब’ ‘आओ प्यार करें’ और ‘साथ साथ’ में काम कर चुकी हैं। ये प्रमुख फिल्मों में हेलेना की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो